अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया"😄 क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है। मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो। आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लि...
Empower your tech journey with expert tips and tricks!