सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

स्मार्टफ़ोन(Smartphone) ट्रिक्स (tricks) जो कि अधिकतर को नहीं पता होगा |

स्मार्टफोन के PIN, Pattern एवं Password को याद रखने की आसान तकनीक

जैसे की बहुत लोगों की पासवर्ड या फिर पिन भूलने की समस्याएं को सामना करना पड़ा है ऐसे में पिन और पासवर्ड लगाने के बाद भूल जाते हैं और फोन रिसेट करने की नौबत आ जाती है और डाटा खोने की संभावना भी बनी रहती है इसी बात का मद्देनजर रखते हुए। आज आपके साथ साझा करने जा रहा हूं। मैंने इस तरीका को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करता हूं जिसेको मैं आपके साथ शेयर करने जा रहा हूं उम्मीद करता हूं।आपको यह तरीका बहुत ही अच्छा लगेगा।

PIN या फिर Pattern को याद करने का सही तरीका

जैसा की आपको पता होगा आप जब भी कुछ कठिन PIN या फिर Password को लगाकर भूल जाते हैं और अंततः आपको अपने डाटा को फिर गबाना पड़ता है। इसलिए इस ट्रिक्स को प्रयोग करके अपने PIN या फिर Password को भी याद रख पाएंगे जिससे आपको अपने फोन को रिसेट करने की नौबत भी नही आयेगी। 

आप जब भी स्मार्टफोन कोई अनलॉक PIN, Password या फिर Pattern का प्रयोग तब कुछ ऐसा PIN रखे जिसका कोई मतलब हो। Pattern और Password के स्थिति में ज्यादातर लोग मतलब वाली word या फिर नाम रखते हैं। परंतु PIN के condition में जल्दबाज़ी में कोई भी कठिन PIN डालकर भूल जाते हैं। इसलिए इसका एक अचुक बताया है जिसे पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी।


Devices में PIN लॉक लगाने के लिए इस विधि का उपयोग ऐसे करें। 

जैसे की मैंने अपने मोबाइल ऐसे PIN लगाया है जिसका कोई मतलब है उदाहरण के लिए मैं MASTER नाम का पिन लगा रखा है जो कि नंबर में उसे 627837 लिखा जाएगा। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं।👇👇👇


इससे क्या होगा कि आप अगर पिन लगाते हो तो आपको वह नाम याद रहता है जबकि पीन उल्टा सीधा लगाने पर आप कई बार भूल जाते हैं।

Typing करने की तरीके

यह टाइपिंग करने का शानदार तरीका माना गया है।जिससे stylish तरीके टाइप कर सकते हैं और इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है ।यह तरीका गूगल कीबोर्ड और शाओमी वाली फोन के facemoji कीबोर्ड में काम करता है। इस Typing का नाम Glide Typing है जो की स्पेशल टाइपिंग के लिए बनाया गया है। यह समान्य टाइपिंग से थोड़ा फास्ट काम करता है।

इस टाइपिंग का प्रयोग आप टाइपिंग करने के लिए ही नही बल्कि फोन अनलॉक के लिए भी लगा सकते हैं। जिससे तुरंत लॉक भी खोल सकते हैं। 

Glide Typing क्या होता है और यह कैसे काम करता है? 

अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की ये Glide Typing क्या होता है। तब आपको बता दे की Glide Typing को स्मार्टफोन कीबोर्ड को slide करके यानी की swipe या फिर बिना उंगली उठाये उँगली को move कराके लिख जाता है। 

Device में Password लॉक लगाने के लिए Glide Typing विधि का प्रयोग करें। 

पासवर्ड के कंडीशन में आप इस तरह से प्रयोग कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे देख रहे होंगे कि मैंने ARMY को कैसे एक झटके में डाल दिया है ऐसे में क्या होगा कि अगर कोई आपके फोन को आपका पासवर्ड डालते हुए देखेगा तो वह आईडेंटिफाई नहीं कर पाएगा कि उसमें क्या डाला है।👇👇👇


जैसा की आप जानते हैं Password में अगर आप Alphabte और number दोनो को मिलाकर बनाना चाहते हैं तब आप कोई ईमेल आईडी में@gmIl.com को हटाने के बाद से रख सकते हैं या फिर आप जो भी चाहे वह भी रख सकते हैं परंतु ध्यान देने वाली बात यह है की आप इसे एक झटके में खोल नही सकेंगे क्योंकि जो इंग्लिश word होते हैं वो सिर्फ glide typing के लिए होते हैं ऐसे जब आप Word और नंबर को मिलाकर उनलॉक passcode को बनाते हैं तब आप glide typing सेवा का लाभ नही ले सकते हैं। Glide Typing सिर्फ और सिर्फ Word के स्थिति में काम करता है।अगर आप देखना चाहते हैं की Glide Typing कैसे काम करता है तब मैंने एक छोटा सा वीडियो दिया है जिसे देखकर आप भी इसका प्रयोग कर सकेंगे। 

Pattern की स्थिति में इसका प्रयोग ऐसे करें। 
Pattern के condition में आप कोई सा भी alphabate को भी रख सकते हैं। जो आपको आसानी लगे या फिर आप अपने नाम के पहले letter को भी रख सकते हैं। 
उदाहरण के लिए
अगर आपका नाम R, S, M या फिर जिस भी letter से start होता है आप उसे रख सकते हैं। जिससे आपको आसानी से याद रहे। 
यहाँ दो ऐसे alphabate pattern हैं जिसे अनलॉक  के लिए रख सकते हैं। 

अगर आप कोई मजबूत pettern लगाना चाहते हैं तब आपको यह आवश्यक है की आप उसे 3 से 4 बार डाल कर उसकी प्रैक्टिस करें जिससे आपको वह पैटर्न याद हो जाए। 

DialPad की मदद से CONTACT को कैसे खोजे? 
इसी तरह अगर आप डायल पैड की मदद से अपने कॉन्टैक्ट नंबर को सर्च करना चाहते हैं तो मैं आपको एक आसान तरीका बताता हूं इसकी मदद से आप अपने डायल पैड की मदद से किसी भी Save नंबर को निकाल सकते हैं। मान लीजिए मुझे PRAVESH को कॉल करना है अब इसके लिए आप क्या करोगे कांटेक्ट लिस्ट में जाओगे फिर सर्च बार पर क्लिक करोगे वहां पर टाइप करोगे उसके बाद आप उस कांटेक्ट को ढूंढ पाओगे । इतनी लंबी प्रोसेस में आपको काफी देर हो जायेगी। इसके लिए आप डायरेक्ट डायल पैड की मदद से होगी उस कांटेक्ट को आसानी से ढूंढ पाओगे। नीचे देखिए मैं Pravesh को कैसे सर्च कर रहा हूं👇👇👇


यहां पर Pravesh को नंबर में 7728374 लिखकर आसानी से सर्च कर रहा हूं।यहाँ पर आप किसी और दूसरे तरीके से भी Contact को सर्च कर सकते हो। 
जैसे की अगर किसी व्यक्ति का नाम Pravesh Barnwal तब आप डायल पैड में PB सर्च करते हो। तब भी आप Contact में सर्च कर सकते हो। यह  थोड़ा उससे आसान होता है।क्योंकि इसमें आप मात्र दो वर्ड टाइप करके पहला नाम और दूसरा उस नाम के बाद का सरनेम जैसे :- मोदी, सिंह, या कुछ और ।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code आ ज   मैं आपको   5   ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा। #1]. *21*(mob.no.)# call forward  :-  इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- अगर हमें किसी व्यक्ति के कॉल को किसी दू

10 मजेदार वेबसाइट [10 Amazing website]

  10  Amazing Websites On The Internet आज के समय में  इंटरनेट की दुनिया में लाखो करोड़ो वेबसाइट हैं।जिसके भिन्न-भिन्न कार्य  है।इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रोग्राम्ड है इन करोड़ो वेबसाइट में से 10 ऐसे वेबसाइट को मैंने ढूंढ निकाला है जिन्हे आपको एक्सप्लोर करने में मज़ा आएगा. मैं आपको कुछ ऐसे साइट के बारे में बताऊंगा जिसे जानकर आपको बेेहद मजा आने वाला है. चलिए जानते हैं कौन -कौन हैं वो मजेदार  साइट - #1 ]. Real time hacking:- यहां पर आप लाइव हैकिंग देख सकते हैं वो भी real time में। जैसा कि हम जानते हैं हैकिंग जब भी कि जाती हैं तब उसकी हैकिंग की के बारे में पता किया जाता हैं कि हैकिंग की source क्या है?कौन  सी hacking attack कि गई हैं?हैकिंग की कौन सी टूल का प्रयोग किया गया है? सारे चीज आप यहां पर real time देख सकते हैं।यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कौन कौन देश आपस में हैकिंग अटैक कर रहे हैं। https://threatbutt.com/map/ ‌ #2]. Unfinished Picture:- एक ऐसा अजीब चित्र जो कभी खत्म ही नहीं होता।मतलब कि अगर आप इसे ओपन करेंगे तब ये zoom होता रहेगा, होता रहेगा कभ

वेबशेयर क्या है? और इसके क्या प्रयोग है(What is webshare and what are its uses?)?

How to transfer of file without USB, shareit and xendor आज हम जानेंगे की वेब शेयर क्या है?और इसके क्या उपयोग है?   जैसा कि हम जानते हैं कि हाल में ही हमारे भारत के प्रधानमंत्री ने चाइनीज ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा दिया है।उन्होंने भारत में अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स जैसे tiktok,Shareit और 57 समेत चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। ऐसे में बहुत से लोग फाइल शेयर करने वाली ऐप्स को खोंजने में लगे हैं कई सारे ऐप्स प्लेस्टोर पर है जो हूबहू shareit जैसे दिखते हैं।ऐसे में कई thirdparty ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है और आपको डाटा ट्रांसफर की अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। इसी बात का मद्दे नजर रखते हुए।मैंने आपके लिए एक ऐसा तरीका को ढूंढ निकाला है जिससे आप बिना कोई फाइल ट्रांसफर एप्लिकेशन डाउनलोड किए आप किसी को भी फाइल शेयर कर सकते हैं।चलिए जानते हैं वेबशेयर क्या है?और इसका क्या प्रयोग है? WebShare :-  वेबशेयर एक open source application है।जिसकी मदद से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।इस फीचर की मदद से आप Android to Android, Android to PC और Android to IOS Device में डाटा या फिर फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सके