अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि
क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है।
मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो।
आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं।
मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लिए ऐसे शानदार Hidden Tips लेकर आप लोगो समक्ष पेश हुए हैं ।
स्मार्टफोन के PIN, Pattern एवं Password को याद रखने की आसान तकनीक
PIN या फिर Pattern को याद करने का सही तरीका
जैसा की आपको पता होगा आप जब भी कुछ कठिन PIN या फिर Password को लगाकर भूल जाते हैं और अंततः आपको अपने डाटा को फिर गबाना पड़ता है। इसलिए इस ट्रिक्स को प्रयोग करके अपने PIN या फिर Password को भी याद रख पाएंगे जिससे आपको अपने फोन को रिसेट करने की नौबत भी नही आयेगी।
आप जब भी स्मार्टफोन कोई अनलॉक PIN, Password या फिर Pattern का प्रयोग तब कुछ ऐसा PIN रखे जिसका कोई मतलब हो। Pattern और Password के स्थिति में ज्यादातर लोग मतलब वाली word या फिर नाम रखते हैं। परंतु PIN के condition में जल्दबाज़ी में कोई भी कठिन PIN डालकर भूल जाते हैं। इसलिए इसका एक अचुक बताया है जिसे पढ़कर आपको काफी मदद मिलेगी।
Devices में PIN लॉक लगाने के लिए इस विधि का उपयोग ऐसे करें।
जैसे की मैंने अपने मोबाइल ऐसे PIN लगाया है जिसका कोई मतलब है उदाहरण के लिए मैं MASTER नाम का पिन लगा रखा है जो कि नंबर में उसे 627837 लिखा जाएगा। जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं।👇👇👇
इससे क्या होगा कि आप अगर पिन लगाते हो तो आपको वह नाम याद रहता है जबकि पीन उल्टा सीधा लगाने पर आप कई बार भूल जाते हैं।
Typing करने की तरीके
यह टाइपिंग करने का शानदार तरीका माना गया है।जिससे stylish तरीके टाइप कर सकते हैं और इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है ।यह तरीका गूगल कीबोर्ड और शाओमी वाली फोन के facemoji कीबोर्ड में काम करता है। इस Typing का नाम Glide Typing है जो की स्पेशल टाइपिंग के लिए बनाया गया है। यह समान्य टाइपिंग से थोड़ा फास्ट काम करता है।
इस टाइपिंग का प्रयोग आप टाइपिंग करने के लिए ही नही बल्कि फोन अनलॉक के लिए भी लगा सकते हैं। जिससे तुरंत लॉक भी खोल सकते हैं।
Glide Typing क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की ये Glide Typing क्या होता है। तब आपको बता दे की Glide Typing को स्मार्टफोन कीबोर्ड को slide करके यानी की swipe या फिर बिना उंगली उठाये उँगली को move कराके लिख जाता है।
Device में Password लॉक लगाने के लिए Glide Typing विधि का प्रयोग करें।
पासवर्ड के कंडीशन में आप इस तरह से प्रयोग कर सकते हैं। जैसा कि आप नीचे देख रहे होंगे कि मैंने ARMY को कैसे एक झटके में डाल दिया है ऐसे में क्या होगा कि अगर कोई आपके फोन को आपका पासवर्ड डालते हुए देखेगा तो वह आईडेंटिफाई नहीं कर पाएगा कि उसमें क्या डाला है।👇👇👇
Mujhe smart phone ke bare me Naya Naya jankari ekathha Karna bahut achha Lagta hai.aisi jankari dene ke liye thank you.
जवाब देंहटाएंTinkujia WWE