सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ईमेल में CC और BCC का क्या उपयोग होता है? [ What is the use of CC and BCC in e-mail ]

ईमेल भेजते समय CC और BCC में क्या अंतर होता है?[what is different between CC and BCC in E-mail?]
ईमेल में CC और BCC क्या होता है? ईमेल में CC और BCC का क्या उपयोग होता है?ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे।



जैसा कि हम जानते हैं कि email भेजते समय तीन तरह का ऑप्शन मिलता है TO,CC और BCC परन्तु कई लोगो को यह पता नहीं होता है कि इसका क्या उपयोग किया जाता है? 

ईमेल भेजते समय जब आप जिस किसी भी व्यक्ति को ईमेल सेंड करते हैं तब आप जिसको ईमेल सेंड करते हैं तब वहां पर तीन तरह का ऑप्शन दिखाई देता है।जो कुछ इस प्रकार दिखता है।

इसे समझने के लिए हमें तीनों के अर्थों के बारे में चर्चा करने के आवश्यकता है।

TO का क्या मतलब होता है?

TO :- इसमें किसी मूल व्यक्ति को ईमेल भेजा जाता है अथार्थ जिसे आप इस ईमेल को आवश्यक के तौर पर भेजना चाहते हैं।

CC का क्या मतलब होता है?

CC :- CC जिसका अर्थ होता है कार्बन कॉपी यानी जब आप किसी व्यक्ति को ईमेल सेंड करते हैं और आप चाहते है कि इसकी एक कॉपी किसी अन्य व्यक्ति के पास सेंड करें।तब आप CC का प्रयोग कर सकते है।CC से आप एक ईमेल को कई लोगो के साथ एक ही समय पर सेंड कर सकते है।परंतु यहां पर ध्यान देने की आवशयकता है कि आप जो किसी व्यक्ति को ईमेल सेंड कर रहे हैं और उसकी कॉपी अन्य लोगों के साथ भी शेयर कर रहे हैं तब इसकी जानकारी सेंड करने वाले को यानी कि TO वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि इसकी कॉपी किन किन व्यक्तियों के पास भेजा गया है।

उदाहरण के लिए -

To :- abc@gm

CC :- xyz@gm

अगर हम abc को ईमेल सेंड करते हैं और यदि इसकी कॉपी xyz को सेंड करते हैं तब ऐसे में abc को यह पता चल जाएगा किस की एक कॉपी xyz के पास भी गई है साथ ही xyz को भी यह जानकारी होगी की यह email किसे भेजी गई है और उसकी कॉपी उसे प्राप्त हुई है।


BCC का क्या मतलब है?

BCC :-इसका पूरा नाम ब्लाइंड कार्बन कॉपी होता है। इसका प्रयोग सामान्यतः तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को ईमेल सेंड करना हो और इसकी एक कॉपी किसी अन्य व्यक्ति को सेंड करनी हो।इसमें जिसे ईमेल सेंड किया जा रहा है उसको यह पता नहीं चल पाता है कि इसकी एक कॉपी किसी अन्य व्यक्ति को सेंड कि गई है।जबकि CC में इसकी जानकारी To वाले व्यक्ति को हो जाता था।


उदाहरण के लिए -

To :- abc@gmail.com

BCC :- xyz@gmail.com

जब आप TO वाले व्यक्ति को यानी abc को ईमेल सेंड करोगे और इसकी एक कॉपी xyz को सेंड करोगे तब इसका पता abc को नहीं चल पाएगा।जबकि xyx को यह पता रहता है कि यह email किसे भेजी गई है और उस email की कॉपी उस प्राप्त हुई है।


चलिए एक और उदाहरण के द्वारा समझते है -

To :- abc@gmail.com

CC :-xyz@gmail.com

BCC :- mnp@gmail.com

अब यहां पर क्या होगा ना कि जब आप To [abc] वाले व्यक्ति को कोई भी मेल सेंड करते हैं और इसकी कॉपी CC [xyz] और BCC [MNP] को सेंड करते हैं तब ऐसे में TO को पता चल जाएगा कि इसकी कॉपी किसी अन्य को यानी (CC) को भेजी गई है परंतु To को यह नहीं पता चल पाएगा कि CC के अलावा BCC को भी ये ईमेल प्राप्त हुई है।लेकिन CC को यह पता रहता है यह ईमेल TO व्यक्ति को भेजी गई है और इसकी कॉपी उसे प्राप्त हुई है परंतु TO और CC को यह पता नही होगा कि इसकी एक और कॉपी BCC को भेजी गई है।जबकि BCC को TO और CC के बारे में जानकारी होती है।

इसमें आप किसी भी सेक्शन में यानी TO,CC और BCC में एक से अधिक ईमेल को जोड़कर एक साथ भेज सकते हैं।

यदि एक से अधिक ईमेल आईडी को BCC में डाला गया हो तब एक BCC को दूसरे BCC के बारे में पता नही चलता है।

निष्कर्ष के तौर पर हम कह सकते है कि मूल व्यक्ति को भेजी गई संदेश को CC की जानकारी होती है परंतु BCC की जानकारी नहीं होती है।


!! धन्यवाद !!




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code आ ज   मैं आपको   5   ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा। #1]. *21*(mob.no.)# call forward  :-  इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- ...

10 मजेदार वेबसाइट [10 Amazing website]

  10  Amazing Websites On The Internet आज के समय में  इंटरनेट की दुनिया में लाखो करोड़ो वेबसाइट हैं।जिसके भिन्न-भिन्न कार्य  है।इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रोग्राम्ड है इन करोड़ो वेबसाइट में से 10 ऐसे वेबसाइट को मैंने ढूंढ निकाला है जिन्हे आपको एक्सप्लोर करने में मज़ा आएगा. मैं आपको कुछ ऐसे साइट के बारे में बताऊंगा जिसे जानकर आपको बेेहद मजा आने वाला है. चलिए जानते हैं कौन -कौन हैं वो मजेदार  साइट - #1 ]. Real time hacking:- यहां पर आप लाइव हैकिंग देख सकते हैं वो भी real time में। जैसा कि हम जानते हैं हैकिंग जब भी कि जाती हैं तब उसकी हैकिंग की के बारे में पता किया जाता हैं कि हैकिंग की source क्या है?कौन  सी hacking attack कि गई हैं?हैकिंग की कौन सी टूल का प्रयोग किया गया है? सारे चीज आप यहां पर real time देख सकते हैं।यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कौन कौन देश आपस में हैकिंग अटैक कर रहे हैं। https://threatbutt.com/map/ ‌ #2]. Unfinished Picture:- एक ऐसा अजीब चित्र जो कभी खत्म ही नहीं होता।मतलब कि अगर आप इसे ओपन करेंगे तब...

स्मार्टफ़ोन(Smartphone) ट्रिक्स (tricks) जो कि अधिकतर को नहीं पता होगा |

  अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि  आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि  "पढ़ेगा इंडिया  तभी तो बढ़ेगा इंडिया"😄 क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है। मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत   लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो। आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लि...