How to transfer of file without USB, shareit and xendor
For Example:- मान लीजिए पास रेडमी का स्मार्ट फोन है और जिसको आप फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके पास रेडमी का स्मार्ट फोन तब आप आसानी से फाइल सेंड और रिसीव कर सकते हैं परन्तु अगर आपके पास रेडमी का स्मार्ट फोन और जिसे आप फाइल सेंड करना चाहते हैं उसके पास कोई और कम्पनी का स्मार्ट फोन है तो ऐसे में आप बाई डिफॉल्ट कम्पनी द्वारा प्रोवाइड की गई अप्लीकेशन से फाइल ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।जिसका सॉल्यूशन एक मात्र WebShare है।
अब बात करते हैं कि यह कैसे काम
करता है।तो आइए इसे step by step जानते हैं कि ये webshare कैसे काम करता है:—
- सबसे पहले आपको अपने फाइल ट्रांसफर एप्लिकेशन ओपन करना है जो कि डिवाइस में Pre-Install मिलता है।इसके लिए आपको कोई आप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।जैसे कि मेरा स्मार्ट फोन Mi कम्पनी की है उसमे ShareMe एप्लिकेशन बाई डिफॉल्ट कम्पनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है।यह रीडमी/Mi के सभी डिवाइस में Pre-Install मिलता है।जो कुछ इस तरह दिखेगा । 👇👇👇
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके पास एक नया इंटरफेस खुलेगा जैसा कि आप देख पा रहें होंगे।👇👇👇
- अब आपको scroll up या फिर ऊपर वाले icon पर क्लिक करना है।जैसे ही आप थोड़ा scroll करेंगे तब webshare का एक icon दिखेगा।👇👇👇
- आपकी जानकारी लिए मैं बता दूं कि इसमें आप पुराने रेेडमी फोन से नए रेडमी के फोन में Mi Mover के मदद से सभी डाटा को एक क्लिक में ट्रांसफर कर पाएंगे।जैसे ही आप webshare के icon पर क्लिक करेंगे तब यहां एक ओर नया इंटरफेस मिलेगा।👇👇👇
- यहां आप Android to Android, Android to PC और Android to IOS Device में डाटा या फिर फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।वो भी बिना इंटरनेट के।आपको Share पर क्लिक करना है।
- यहां आपको अपने शेयर करने वाली आइटम को चुनना है(जैसे:-Video,Music,Picture etc.) और फिर Send पर क्लिक करना है।आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा।👇👇👇
- फिर आप Next पर क्लिक करेंगे और आपके फोन हॉटस्पॉट ओपन हो जाएगा और उसमे आपके फोन का IP Address दिखेगा।👇👇👇
उसके बाद आपको उस व्यक्ति का स्मार्ट फोन,आईओएस डिवाइस या फिर कंप्यूटर लेना है जिसको आप फाइल/डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं और उसमे wi-fi को ऑन करना है और आपको उस Wi-Fi के नेटवर्क से password डालकर कनेक्ट कर लेना है।जैसे कि मेरे Hotspot का नाम Redmi Note 6pro है और उसका पासवर्ड 18009097 है।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए चित्र में देख पा रहे होंगे।- Wi-Fi से Connect होने के बाद आपको Chrome ब्राउज़र में जाना है और वहां आपको दिया हुआ IP Address को Search Bar में डालकर Search पर क्लिक कर देना है।👇👇👇
- यहां पर देख पा रहे होंगे कि मैंने जिस जिस एप्लिकेशन को सेलेक्ट किया था वह दिख रहा है।आप आसानी से डाउनलोड पर क्लिक कर दें आपकी फाइल ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी।
Aapka sabhi post helpful interesting h....
जवाब देंहटाएंThank you
Apne acchi jankari Di hai lekin paragraph ko todkar likhe or font thoda Chota rakhe thanks
जवाब देंहटाएं