सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वेबशेयर क्या है? और इसके क्या प्रयोग है(What is webshare and what are its uses?)?

How to transfer of file without USB, shareit and xendor



आज हम जानेंगे की वेब शेयर क्या है?और इसके क्या उपयोग है?

 जैसा कि हम जानते हैं कि हाल में ही हमारे भारत के प्रधानमंत्री ने चाइनीज ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा दिया है।उन्होंने भारत में अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स जैसे tiktok,Shareit और 57 समेत चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। ऐसे में बहुत से लोग फाइल शेयर करने वाली ऐप्स को खोंजने में लगे हैं कई सारे ऐप्स प्लेस्टोर पर है जो हूबहू shareit जैसे दिखते हैं।ऐसे में कई thirdparty ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है और आपको डाटा ट्रांसफर की अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। इसी बात का मद्दे नजर रखते हुए।मैंने आपके लिए एक ऐसा तरीका को ढूंढ निकाला है जिससे आप बिना कोई फाइल ट्रांसफर एप्लिकेशन डाउनलोड किए आप किसी को भी फाइल शेयर कर सकते हैं।चलिए जानते हैं वेबशेयर क्या है?और इसका क्या प्रयोग है?

WebShare :- वेबशेयर एक open source application है।जिसकी मदद से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।इस फीचर की मदद से आप Android to Android, Android to PC और Android to IOS Device में डाटा या फिर फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।इसके लिए ना आपको कोई इंटरनेट की जरूरत है और ना ही किसी Third-party Application डाउनलोड करने की जरूरत है।जैसा की हम जानते है कि आज के समय में सभी स्मार्ट फोन में बाई डिफॉल्ट पहले से ही कोई फाइल ट्रांसफर आपलिकेशन होता है।जो कि आप एक ही कंपनी  के स्मार्ट फोन से डाटा सेंड कर सकते हैं और रिसीव भी।क्योंकि प्रत्येक कंपनियां अपने अपने स्मार्ट फोन के लिए पहले से ही डाटा ट्रांसफर एप्लिकेशन को फोन में उपलब्ध कराते है जिससे एक कम्पनी के दो फोन आपस में डाटा या फिर बोले तो फाइल को आसानी से सेंड और रिसीव कर सकते हैं। ऐसे में आप कोई दूसरे कम्पनी के स्मार्ट फोन से डाटा नहीं ले सकते क्योंकि आपके पास Same वहीं फाइल शेयरिंग आप्लिकेशन नहीं होता है। जो कि दूसरे कंपनी के स्मार्ट फोन में फाइल शेयर एप्लिकेशन होता है। चुकीं प्रत्येक कम्पनी के स्मार्ट फोन में पहले से ही एक फाइल शेयर एप्लिकेशन Pre-install मिलता है।जो कि वह दूसरे कम्पनी के स्मार्ट फोन में काम नहीं करता है।

For Example:- मान लीजिए पास रेडमी का स्मार्ट फोन है और जिसको आप फाइल ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके पास रेडमी का स्मार्ट फोन तब आप आसानी से फाइल सेंड और रिसीव कर सकते हैं परन्तु अगर आपके पास रेडमी का स्मार्ट फोन और जिसे आप फाइल सेंड करना चाहते हैं उसके पास कोई और कम्पनी का स्मार्ट फोन है तो ऐसे में आप बाई डिफॉल्ट कम्पनी द्वारा प्रोवाइड की गई अप्लीकेशन से फाइल ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।जिसका सॉल्यूशन एक मात्र WebShare है।

अब बात करते हैं कि यह कैसे काम
करता है।तो आइए इसे step by step जानते हैं कि ये webshare कैसे काम करता है:—

  1. सबसे पहले आपको अपने फाइल ट्रांसफर एप्लिकेशन ओपन करना है जो कि डिवाइस में Pre-Install मिलता है।इसके लिए आपको कोई आप्लिकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।जैसे कि मेरा स्मार्ट फोन Mi कम्पनी की है उसमे  ShareMe एप्लिकेशन बाई डिफॉल्ट कम्पनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है।यह रीडमी/Mi के सभी डिवाइस में Pre-Install मिलता है।जो कुछ इस तरह दिखेगा । 👇👇👇

  2. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके पास एक नया इंटरफेस खुलेगा जैसा कि आप देख पा रहें होंगे।👇👇👇


  3. अब आपको scroll up या फिर ऊपर वाले icon पर क्लिक करना है।जैसे ही आप थोड़ा scroll करेंगे तब webshare का एक icon दिखेगा।👇👇👇
  4. आपकी जानकारी लिए मैं बता दूं कि इसमें आप पुराने रेेडमी फोन से नए रेडमी के फोन में Mi Mover के मदद से सभी डाटा को एक क्लिक में ट्रांसफर कर पाएंगे।जैसे ही आप webshare के icon पर क्लिक करेंगे तब यहां एक ओर नया इंटरफेस मिलेगा।👇👇👇


  5. यहां आप Android to Android, Android to PC और Android to IOS Device में डाटा या फिर फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे।वो भी बिना इंटरनेट के।आपको Share पर क्लिक करना है।
  6. यहां आपको अपने शेयर करने वाली आइटम को चुनना है(जैसे:-Video,Music,Picture etc.) और फिर Send पर क्लिक करना है।आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आएगा।👇👇👇
  7. फिर आप Next पर क्लिक करेंगे और आपके फोन हॉटस्पॉट ओपन हो जाएगा और उसमे आपके फोन का IP Address दिखेगा।👇👇👇
  8. उसके बाद आपको उस व्यक्ति का स्मार्ट फोन,आईओएस डिवाइस या फिर कंप्यूटर लेना है जिसको आप फाइल/डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं और उसमे wi-fi को ऑन करना है और आपको उस Wi-Fi के नेटवर्क से password डालकर कनेक्ट कर लेना है।जैसे कि मेरे Hotspot का नाम Redmi Note 6pro है और उसका पासवर्ड 18009097 है।
    जैसा कि आप ऊपर दिए गए चित्र में देख पा रहे होंगे।

  9. Wi-Fi से Connect होने के बाद आपको Chrome ब्राउज़र में जाना है और वहां आपको दिया हुआ IP Address को Search Bar में डालकर Search पर क्लिक कर देना है।👇👇👇
  10. यहां पर देख पा रहे होंगे कि मैंने जिस जिस एप्लिकेशन को सेलेक्ट किया था वह दिख रहा है।आप आसानी से डाउनलोड पर क्लिक कर दें आपकी फाइल ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी।
एक बात मैं आपको clear कर दूं कि इसकी मदद से केवल फाइल को सेंड कर पाएंगे रिसीव नहीं।आपको कोई फाइल रिसीव करने के लिए same वहीं प्रोसेस अपनाना पड़ेगा जो मैंने अभी अभी बताया ।

इस पोस्ट के लिए बस इतना ही मिलते हैं और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए राधे-राधे 🙏🙏🙏

इसी तरह के पोस्ट को पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code आ ज   मैं आपको   5   ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा। #1]. *21*(mob.no.)# call forward  :-  इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- ...

10 मजेदार वेबसाइट [10 Amazing website]

  10  Amazing Websites On The Internet आज के समय में  इंटरनेट की दुनिया में लाखो करोड़ो वेबसाइट हैं।जिसके भिन्न-भिन्न कार्य  है।इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रोग्राम्ड है इन करोड़ो वेबसाइट में से 10 ऐसे वेबसाइट को मैंने ढूंढ निकाला है जिन्हे आपको एक्सप्लोर करने में मज़ा आएगा. मैं आपको कुछ ऐसे साइट के बारे में बताऊंगा जिसे जानकर आपको बेेहद मजा आने वाला है. चलिए जानते हैं कौन -कौन हैं वो मजेदार  साइट - #1 ]. Real time hacking:- यहां पर आप लाइव हैकिंग देख सकते हैं वो भी real time में। जैसा कि हम जानते हैं हैकिंग जब भी कि जाती हैं तब उसकी हैकिंग की के बारे में पता किया जाता हैं कि हैकिंग की source क्या है?कौन  सी hacking attack कि गई हैं?हैकिंग की कौन सी टूल का प्रयोग किया गया है? सारे चीज आप यहां पर real time देख सकते हैं।यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कौन कौन देश आपस में हैकिंग अटैक कर रहे हैं। https://threatbutt.com/map/ ‌ #2]. Unfinished Picture:- एक ऐसा अजीब चित्र जो कभी खत्म ही नहीं होता।मतलब कि अगर आप इसे ओपन करेंगे तब...