सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code



 मैं आपको 5 ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा।
#1].*21*(mob.no.)# call forward :- इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- अगर हमें किसी व्यक्ति के कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना है।तो यहां पर हमलोग उस व्यक्ति का फोन लेना है और उसके फोन के डायल पैड में👉 *21*( कॉल को जिस नंबर पर फॉरवर्ड करना है)# फिर से फीचर को Deasable करने के लिए टाइप करेंगे👉 #21# इसके बाद ये फीचर deasable हो जाएगा। बहुत से साईट पर आपको यह बताया जाता है कि इस कोड कि मदद से आप किसी के भी व्हाट्सएप हैक कर सकते है जो कि यह ग़लत है। हैक का मतलब यह नहीं होता है कि आप किसी के फोन को लेकर कुछ कोड डालकर या फिर कोई ऐप डाउनलोड करके उसके फोन को एक्सेस करना है बल्कि हैक मतलब जब आप बिना किसी के फोन को लिए उसके फोन का एक्सेस करना हैक कहलाता है।


#2].*#31# block outgoingcall:-वास्तव में इस कोड का प्रयोग outgoing call को block करने के लिए किया जाता है।outgoing call block के बाद आप कहीं किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे।इस कोड का उपयोग सामान्यतः जब आप इंटरनेट से कुछ महत्वपूर्ण फाइल डाउनलोड कर रहे होते हैं और अचानक किसी का कॉल आ जाता है।तब आपका फाइल डाउनलोड होना रुक जाता है।ऐसे में वह डाउनलोड फाइल फिर से डाउनलोड होने लगता है या फिर आप किसी को फोन देते हैं और वह व्यक्ति किसी के साथ फोन करके उल्टी-सीधी बात ना कर सके। ऐसे में आप इस कोड का प्रयोग कर सकते हैं।इस सेटिंग को deasable करने के लिए #31# डायल करें आपकी outgoing call unblock हो जाएंगी और फिर से आप सभी को कॉल कर पाएंगे।    [नोट:-यह कोड तभी कार्य करेगा जब आपके सिमकार्ड में कम से कम ₹1 हो और आपकी सिमकार्ड की incoming और outgoing सेवाएं चालू हो।]


#3].*#06# Check IMEI :- इस कोड का प्रयोग IMEI चेक करने के लिए किया जाता है। IMEI का फुलफॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है। क्योंकि प्रत्येक फोन की एक Unique  IMEI नंबर होता है जिससे उस  फोन/डिवाईस की पहचान की जाती है। जब आपका फोन चोरी हो जाता है तब यह IMEI नेटवर्क प्रोवाइडर को दिया जाता है इसकी मदद से नेटवर्क प्रोवाइडर इस IMEI नंबर पर सभी नेटवर्क को ब्लॉक कर देता है।इसके बाद वह फोन बेकार हो जाता है।इसलिए जब भी आप फोन खरीदे तब इस IMEI नंबर को किसी सुरक्षित जगह नोट कर लें।


#4].*#0*# HwModule Test :- इस कोड का उपयोग टच पैनल,माइक,सेंसर,कैमरा,वाइब्रेशन,लाइट, वाईफाई,ब्लूटूथ,कलर्स और स्पीकर आदि चेक करने का काम आता है।इसका प्रयोग आप ऐसे में भी कर सकते हो जब आप Second Hand फोन खरीदने जाते हो तब इस कोड की मदद से उस फोन की खराबी का पता लगा सकते हो। यह कोड सभी फोन में काम नहीं करता है ये कोड सिर्फ samsung,Realme,Oppo आदि जैसे फोन में कार्य करता है। MI फोन आप ऐसे चेक कर सकते हैं।👇👇👇Setting=About phone=All specs=Kernel Version पर जाकर 3 से 4 बार क्लिक करेंगे।


#5].*#07# Check SAR Level :-SAR का फुलफॉर्म  Specific Absorption Rate होता है।इसे साधारण भाषा में बताएं तो हमारे फोन/डिवाइस से निकलने वाले रेडिएशन को हमारा शरीर अवशोषित करता है।जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है।जब हम किसी को फोन करते है या फिर हम किसी का फोन रिसीव करते हैं तब यहां पर सिग्नल का इस्तेमाल होता है या फिर जब हम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तब जो डाटा आप भेजते या प्राप्त करते हैं वह डाटा इलेक्ट्रो मैगनेटिक वेब के फॉर्म में होता है।जिसे हम रेडिएशन कहते हैं और ये रेडिएशन हमें दिखाई नहीं देता है।इसलिए सभी फोन में SAR लिमिट नियमित की गई है।भारत में SAR Value 1.6 w/kg है।आपके स्मार्ट फोन में SAR वैल्यू जितना कम   होगा उतना आपके शशीर के लिए हानिकारक कम होगा। SAR Value चेक करने के लिए डायल पैड पर *#07# डायल करेंगे तब यहां आपको दो तरह का SAR Level दिखेगा।👇
(1). Body SAR जब आप अपने फोन को पॉकेट या हाथ या फिर शाशिर के किसी भी हिस्से में रखते हो उस समय जब रेडिएशन निकलता है तब आपका शशिर कितना रेडिएशन अवशोषित करता है।
(2). Head SAR जब आप किसी से बात करते हैं तब आपका फोन आपके सर से सामने होता है।तब उस फोन के दौरान निकलने वाली रेडिएशन को आपका सर कितना रेडिएशन को अवशोषित करता है।दोनों मिलाकर अगर आपका SAR वैल्यू 1.6w/kg से अधिक है तब आपको सावधानी की आवश्यकता होती है।कुछ महंगे स्मार्ट फोन में SAR Level 1.6w/kg से अधिक/कम होता है।👇👇👇

मैंने इसे सरल और आसान भाषा में समझने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।अगर मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछिए। मिलते हैं एक ओर नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए
 राधे - राधे 🙏🙏🙏 
हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और नए पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

10 मजेदार वेबसाइट [10 Amazing website]

  10  Amazing Websites On The Internet आज के समय में  इंटरनेट की दुनिया में लाखो करोड़ो वेबसाइट हैं।जिसके भिन्न-भिन्न कार्य  है।इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रोग्राम्ड है इन करोड़ो वेबसाइट में से 10 ऐसे वेबसाइट को मैंने ढूंढ निकाला है जिन्हे आपको एक्सप्लोर करने में मज़ा आएगा. मैं आपको कुछ ऐसे साइट के बारे में बताऊंगा जिसे जानकर आपको बेेहद मजा आने वाला है. चलिए जानते हैं कौन -कौन हैं वो मजेदार  साइट - #1 ]. Real time hacking:- यहां पर आप लाइव हैकिंग देख सकते हैं वो भी real time में। जैसा कि हम जानते हैं हैकिंग जब भी कि जाती हैं तब उसकी हैकिंग की के बारे में पता किया जाता हैं कि हैकिंग की source क्या है?कौन  सी hacking attack कि गई हैं?हैकिंग की कौन सी टूल का प्रयोग किया गया है? सारे चीज आप यहां पर real time देख सकते हैं।यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कौन कौन देश आपस में हैकिंग अटैक कर रहे हैं। https://threatbutt.com/map/ ‌ #2]. Unfinished Picture:- एक ऐसा अजीब चित्र जो कभी खत्म ही नहीं होता।मतलब कि अगर आप इसे ओपन करेंगे तब...

स्मार्टफ़ोन(Smartphone) ट्रिक्स (tricks) जो कि अधिकतर को नहीं पता होगा |

  अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि  आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि  "पढ़ेगा इंडिया  तभी तो बढ़ेगा इंडिया"😄 क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है। मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत   लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो। आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लि...