सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code



 मैं आपको 5 ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा।
#1].*21*(mob.no.)# call forward :- इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- अगर हमें किसी व्यक्ति के कॉल को किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करना है।तो यहां पर हमलोग उस व्यक्ति का फोन लेना है और उसके फोन के डायल पैड में👉 *21*( कॉल को जिस नंबर पर फॉरवर्ड करना है)# फिर से फीचर को Deasable करने के लिए टाइप करेंगे👉 #21# इसके बाद ये फीचर deasable हो जाएगा। बहुत से साईट पर आपको यह बताया जाता है कि इस कोड कि मदद से आप किसी के भी व्हाट्सएप हैक कर सकते है जो कि यह ग़लत है। हैक का मतलब यह नहीं होता है कि आप किसी के फोन को लेकर कुछ कोड डालकर या फिर कोई ऐप डाउनलोड करके उसके फोन को एक्सेस करना है बल्कि हैक मतलब जब आप बिना किसी के फोन को लिए उसके फोन का एक्सेस करना हैक कहलाता है।


#2].*#31# block outgoingcall:-वास्तव में इस कोड का प्रयोग outgoing call को block करने के लिए किया जाता है।outgoing call block के बाद आप कहीं किसी को भी कॉल नहीं कर पाएंगे।इस कोड का उपयोग सामान्यतः जब आप इंटरनेट से कुछ महत्वपूर्ण फाइल डाउनलोड कर रहे होते हैं और अचानक किसी का कॉल आ जाता है।तब आपका फाइल डाउनलोड होना रुक जाता है।ऐसे में वह डाउनलोड फाइल फिर से डाउनलोड होने लगता है या फिर आप किसी को फोन देते हैं और वह व्यक्ति किसी के साथ फोन करके उल्टी-सीधी बात ना कर सके। ऐसे में आप इस कोड का प्रयोग कर सकते हैं।इस सेटिंग को deasable करने के लिए #31# डायल करें आपकी outgoing call unblock हो जाएंगी और फिर से आप सभी को कॉल कर पाएंगे।    [नोट:-यह कोड तभी कार्य करेगा जब आपके सिमकार्ड में कम से कम ₹1 हो और आपकी सिमकार्ड की incoming और outgoing सेवाएं चालू हो।]


#3].*#06# Check IMEI :- इस कोड का प्रयोग IMEI चेक करने के लिए किया जाता है। IMEI का फुलफॉर्म International Mobile Equipment Identity होता है। क्योंकि प्रत्येक फोन की एक Unique  IMEI नंबर होता है जिससे उस  फोन/डिवाईस की पहचान की जाती है। जब आपका फोन चोरी हो जाता है तब यह IMEI नेटवर्क प्रोवाइडर को दिया जाता है इसकी मदद से नेटवर्क प्रोवाइडर इस IMEI नंबर पर सभी नेटवर्क को ब्लॉक कर देता है।इसके बाद वह फोन बेकार हो जाता है।इसलिए जब भी आप फोन खरीदे तब इस IMEI नंबर को किसी सुरक्षित जगह नोट कर लें।


#4].*#0*# HwModule Test :- इस कोड का उपयोग टच पैनल,माइक,सेंसर,कैमरा,वाइब्रेशन,लाइट, वाईफाई,ब्लूटूथ,कलर्स और स्पीकर आदि चेक करने का काम आता है।इसका प्रयोग आप ऐसे में भी कर सकते हो जब आप Second Hand फोन खरीदने जाते हो तब इस कोड की मदद से उस फोन की खराबी का पता लगा सकते हो। यह कोड सभी फोन में काम नहीं करता है ये कोड सिर्फ samsung,Realme,Oppo आदि जैसे फोन में कार्य करता है। MI फोन आप ऐसे चेक कर सकते हैं।👇👇👇Setting=About phone=All specs=Kernel Version पर जाकर 3 से 4 बार क्लिक करेंगे।


#5].*#07# Check SAR Level :-SAR का फुलफॉर्म  Specific Absorption Rate होता है।इसे साधारण भाषा में बताएं तो हमारे फोन/डिवाइस से निकलने वाले रेडिएशन को हमारा शरीर अवशोषित करता है।जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है।जब हम किसी को फोन करते है या फिर हम किसी का फोन रिसीव करते हैं तब यहां पर सिग्नल का इस्तेमाल होता है या फिर जब हम इंटरनेट का प्रयोग करते हैं तब जो डाटा आप भेजते या प्राप्त करते हैं वह डाटा इलेक्ट्रो मैगनेटिक वेब के फॉर्म में होता है।जिसे हम रेडिएशन कहते हैं और ये रेडिएशन हमें दिखाई नहीं देता है।इसलिए सभी फोन में SAR लिमिट नियमित की गई है।भारत में SAR Value 1.6 w/kg है।आपके स्मार्ट फोन में SAR वैल्यू जितना कम   होगा उतना आपके शशीर के लिए हानिकारक कम होगा। SAR Value चेक करने के लिए डायल पैड पर *#07# डायल करेंगे तब यहां आपको दो तरह का SAR Level दिखेगा।👇
(1). Body SAR जब आप अपने फोन को पॉकेट या हाथ या फिर शाशिर के किसी भी हिस्से में रखते हो उस समय जब रेडिएशन निकलता है तब आपका शशिर कितना रेडिएशन अवशोषित करता है।
(2). Head SAR जब आप किसी से बात करते हैं तब आपका फोन आपके सर से सामने होता है।तब उस फोन के दौरान निकलने वाली रेडिएशन को आपका सर कितना रेडिएशन को अवशोषित करता है।दोनों मिलाकर अगर आपका SAR वैल्यू 1.6w/kg से अधिक है तब आपको सावधानी की आवश्यकता होती है।कुछ महंगे स्मार्ट फोन में SAR Level 1.6w/kg से अधिक/कम होता है।👇👇👇

मैंने इसे सरल और आसान भाषा में समझने की पूरी कोशिश की है उम्मीद है दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा।अगर मन में कोई सवाल हो तो कमेंट में जरूर पूछिए। मिलते हैं एक ओर नए पोस्ट के साथ तब तक के लिए
 राधे - राधे 🙏🙏🙏 
हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और नए पोस्ट की नोटिफिकेशन तुरंत पाएं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

वेबशेयर क्या है? और इसके क्या प्रयोग है(What is webshare and what are its uses?)?

How to transfer of file without USB, shareit and xendor आज हम जानेंगे की वेब शेयर क्या है?और इसके क्या उपयोग है?   जैसा कि हम जानते हैं कि हाल में ही हमारे भारत के प्रधानमंत्री ने चाइनीज ऐप्स को प्लेस्टोर से हटा दिया है।उन्होंने भारत में अधिक उपयोग होने वाले ऐप्स जैसे tiktok,Shareit और 57 समेत चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है। ऐसे में बहुत से लोग फाइल शेयर करने वाली ऐप्स को खोंजने में लगे हैं कई सारे ऐप्स प्लेस्टोर पर है जो हूबहू shareit जैसे दिखते हैं।ऐसे में कई thirdparty ऐप्स को डाउनलोड कर लेते है और आपको डाटा ट्रांसफर की अच्छी स्पीड नहीं मिल पाती है। इसी बात का मद्दे नजर रखते हुए।मैंने आपके लिए एक ऐसा तरीका को ढूंढ निकाला है जिससे आप बिना कोई फाइल ट्रांसफर एप्लिकेशन डाउनलोड किए आप किसी को भी फाइल शेयर कर सकते हैं।चलिए जानते हैं वेबशेयर क्या है?और इसका क्या प्रयोग है? WebShare :-  वेबशेयर एक open source application है।जिसकी मदद से आप फाइल ट्रांसफर कर सकते है।इस फीचर की मदद से आप Android to Android, Android to PC और Android to IOS Device में डाटा या फिर फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सके

Aeroplane Mode में इंटरनेट,एसएमएस और कॉल का उपयोग कैसे करें?(How to use internet,messages and phone call in aeroplane mode?)

How to use call, sms and internet in airplane mode? Aeroplane Mode में इंटरनेट,एसएमएस और कॉल का उपयोग कैसे करे ? क्या  आपको पता  है कि अब आप aeroplane mode में भी इंटरनेट,एसएमएस,फोन कॉल कर पाएंगे   चलिए जानते हैं कैसे आप इन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे- सबसे से पहले ये जानते है कि Aeroplane Mode होता क्या है ? जैसा कि हम सब जानते हैं कि aeroplane mode को सामान्यता: एयरोप्लेन में इस्तेमाल किया जाता है कई बार यह ख्याल आता है कि भाई इसका प्रयोग क्या है ? आपके जानकारी के लिए में बता दूं कि ये network control करने के काम आता है इसलिए इसे एक तरह से नेटवर्क कंट्रोलर भी कह सकते हैं।इसलिए इसे  flight mode, aeroplane mode, offline mode औरstandalone mode के नाम से भी जाना जाता है।.आप जैसे ही आपने फोन या लैपटॉप में Aeroplane mode enable करते होंगे तब automatically आपका WiFi, Bluetooth और cellular network deasable हो जाता है। aeroplane mode को enable करने पर जो आपके मोबाइल में ट्रांसमिशन सिग्नल कोट(transmission signal)तरह बंद कर देता है।इसलिए जब आप एयरोप्लेन में सफर करते हो तब आपको फोन को aeroplane m