सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

10 मजेदार वेबसाइट [10 Amazing website]

 10 Amazing Websites On The Internet


आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में लाखो करोड़ो वेबसाइट हैं।जिसके भिन्न-भिन्न कार्य  है।इंटरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट है जो बहुत ही अमेजिंग तरीके से प्रोग्राम्ड है इन करोड़ो वेबसाइट में से 10 ऐसे वेबसाइट को मैंने ढूंढ निकाला है जिन्हे आपको एक्सप्लोर करने में मज़ा आएगा.
मैं आपको कुछ ऐसे साइट के बारे में बताऊंगा जिसे जानकर आपको बेेहद मजा आने वाला है.

चलिए जानते हैं कौन -कौन हैं वो मजेदार  साइट -

#1 ]. Real time hacking:- यहां पर आप लाइव हैकिंग देख सकते हैं वो भी real time में। जैसा कि हम जानते हैं हैकिंग जब भी कि जाती हैं तब उसकी हैकिंग की के बारे में पता किया जाता हैं कि हैकिंग की source क्या है?कौन  सी hacking attack कि गई हैं?हैकिंग की कौन सी टूल का प्रयोग किया गया है? सारे चीज आप यहां पर real time देख सकते हैं।यहां पर आप ये भी देख सकते हैं कौन कौन देश आपस में हैकिंग अटैक कर रहे हैं।

https://threatbutt.com/map/
https://threatbutt.com/map/

#2]. Unfinished Picture:- एक ऐसा अजीब चित्र जो कभी खत्म ही नहीं होता।मतलब कि अगर आप इसे ओपन करेंगे तब ये zoom होता रहेगा, होता रहेगा कभी खत्म ही नहीं होगा।इसमें एक के बाद एक पिक्चर दिखता रहता है।जो कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

http://zoomquilt.org/
#3]. ‌Pointer Pointer :- यह गजब का साइट हैं दोस्तों जैसा इसका नाम है वैसा उसका काम हैं।इसमें क्या है ना कि इस साइट को ओपन करने के बाद आप जहां कहीं भी टच करोगे वहां आप किसी को उंगली करते पाओगे मेरा मतलब है कि आप जिस जगह पर क्लिक या फिर टच करोगे वहां पर आप किसी को उंगली दिखाते हुए देखोगे ।एक साइट को इस तरह प्रोग्राम किया गया है कि आप जहां भी टच करेंगे वहां पर आप किसी का उंगली दिखोगे।ऐसा नहीं कि ये फोटो edit किया जाता है बल्कि ये फोटो भी सचमुच का होता है।बस इसमें ऐसा डिज़ाईन के कारण होता हैं। 
https://pointerpointer.com/

#4]. Twinstrangers :- Twinstranger जैसा कि नाम से प्रतीत होता है।आप जानते होंगे की पूरी दुनिया में एक ही चेहरे के सात हमशक्ल होते हैं।twinstrangers पूरे विश्व में अब तक 7130645 जुड़वे लोगो की खोज कर चुका है।अगर आप चाहे तो इसे आसानी से अपने हमशक्ल को ढूंढ सकते हैं।इसके लिए आपको दिए हुए लिंक कर क्लिक करके उसमे अकाउंट बनाना है और अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना होता है। ध्यान रहे आपकी फोटो बिल्कुल साफ दिखने चाहिए और किसी प्रकार का कोई नॉइज फोटो में नहीं होना चाहिए जिससे आप ज्यादा से ज्यादा आपके चेहरे से मिलने  वाले ढूंढा जा सके। अगर आप अपनी निजी जानकारी को छुपाना चाहते हैं तब अपनी ईमेल के जगह पर किसी फेक ईमेल का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें आपको 100% चेहरा मिलने का तो वादा नहीं कर सकता पर 70% से 90% तक चेहरा हूबहू मिल जाता है।

https://twinstrangers.net/
#5]. 100000 Stars :- इस वेबसाइट में आप अपने milky way galaxy के परफेक्ट कंप्यूटर मॉडल को देख सकते हैं।इसमें आप milky way galaxy को 360० में किसी भी direction में घूमा सकते हैं। milky way galaxy के रिपेक्टिव हमारे सूर्य की पोजिशन और कई सारे ग्रह की पोजिशन को देख सकते हो।गैलक्सी के एलीमेंट को एक्सप्लोर कर सकते हो।
#6]. Worldometers:- इस वेबसाइट की खास बात यह है कि ये दुनिया भर के सभी सामानों का रिकॉर्ड रखता है।मेरा मतलब यह है कि इसमें वेबसाइट में आपको वर्ल्ड के डिफरेंट टाइप ऑफ डाटा रियल टाइम में दिखाये जाते है।कितनी पॉपुलेशन हर एक  सेकेंड में बढ़ रही है,कितनी डैथ हो रही है।कितने डॉलर किस किस सेक्शन में खर्चे किए जा रहे हैं। कितनी बाइक बिक्री हो रही है।कितनी मोबाइल फोन की बिक्री हो रही है।वेगैरह वेगैरह और बहुत सारे डाटा आप यहां पर देख सकते हैं।यहां आप कोरोना वायरस से रिलेटेड डाटा अपडेट को भी देख पाओगे।
https://www.worldometers.info/

#7]. The Facebook Faces:- ‌यह बिल्कुल हुई अमेजिंग साइट है इस वेबसाइट पर आप सारे 1 बिलियन फेसबुक यूजर की फोटो एक साथ देख सकते हैं और फेसबुक में कितने अकाउंट हर एक सेकेंड में बन रहे हैं वो भी आप इस फेसबुक काउंटर में देख सकते हैं।आप जिस भी प्रोफ़ाइल पर पर क्लिक करो उसमे उस व्यक्ति की यूजर आईडी को भी देख पाओगे।

http://www.thefacesoffacebook.com/

#8]. Ancient Earth Globe:- इस वेबसाइट पर तब से लेकर आज तक कि world Maps मौजूद है जब धरती तुरंत बनी ही थी यानी पृथ्वी की उत्पत्ति से लेकर आज तक इस ग्लोब में आप उतनी अवधि का पता  लगा सकते हो।अभी आप जो पृथ्वी देख पा रहे हो ना तो इसमें भारत और ना ही चाइना।क्योंकि ये लाखो करोड़ों वर्ष पहले की पृथ्वी है। जब पृथ्वी काफी नयी थी।ये तब कि फोटो है जब आकार में बदलाव आ रहे थे पृथ्वी की सतह पे इसी समय समुद्र में जीवन पनपना शुरू हुआ था तब की है ये पृथ्वी।यानी Earth 600 million years ago.इसमें आप अपने लोकेशन को सर्च करके देख सकते हो।

https://dinosaurpictures.org/ancient-earth/#20
#9]. Showme:- यह वेबसाइट स्पेशल उन लोगो के लिए है जो ऑनलाइन कुछ सीखना चाहते हैं।यहां पर Maths,Science,Social Study,Music,Arts और Language को सीख सकते हैं।वो भी मुफ्त में। ये वेबसाइट पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनो को काम आ सकते है।यहां पर आप अपनी ट्यूटोरियल वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
https://www.showme.com
#10]. BG Remove:- अगर आप फोटो एडिटिंग में इंटरेस्ट हो तब ये वेबसाइट आपके लिए हैं।आप इस वेबसाइट की मदद से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बहुत ही आसानी से हटा सकते हो और इसमें दिए हुए विकल्प में से कोई सा भी बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर सकते हो।इसमें आप थोड़ा बहुत एडिटिंग का ऑप्शन दिया हुआ है जिससे आप फोटो में थोड़ा बहुत एडिटिंग भी कर सकते हो।

https://www.remove.bg/


उम्मीद है दोस्तों इन वेबसाइटें को विजिट करने में मज़ा आया होगा ।मिलते है एक और कड़क पोस्ट के साथ तब तक के लिए
जय श्री कृष्णा 🙏🙏🙏।


हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूलें

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

5 महत्वपूर्ण USSD कोड । (5 important USSD codes.)

5 Most Important Android USSD Secret Code आ ज   मैं आपको   5   ऐसे सीक्रेट कोड के बारे में बताऊंगा जो कि  आपको बहुत मददगार बनाएगा क्योंकि जो काम हम फोन के सेटिंग में जाकर बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं वहीं आप एक आसानी से कोड के मदद से कर पाएंगे।आपको बता दूं कि इसमें कुछ कोड ऐसे भी हैं जो आपको सेटिंग में खोजने पर भी नहीं मिलेगा।कोई भी काम को करने के लिए कई तरीके होते है परन्तु उन सभी में से ये तरीका आसान और 100% कार्य करता है । हां! बहुत से कोड ऐसे भी होते जो कि सभी अनरॉइड   डीवाइस में काम नहीं करते परन्तु घबराने की कोई बात मैं जो आपको कोड बताऊंगा वह किसी भी फोन में काम करेगा। #1]. *21*(mob.no.)# call forward  :-  इस कोड का प्रयोग किसी भी नंबर को किसी दूसरेे नंंबर पर डिवर्ट करने के लिए किया। जाता है। मतलब अगर आप किसी भी नंबर का कॉल किसी दूसरे नंबर पर पाना चाहते हैं तो फिर आप इस USSD कोड प्रयोग कर सकते हैं।इसके लिए simply आप अपने Dial Pad पर जाएं और इस कोड को डालने के बाद आप जिस किसी नंबर पर कॉल transfer करना चाहते हैं। उस नंबर को डायल करे। Example:- ...

स्मार्टफ़ोन(Smartphone) ट्रिक्स (tricks) जो कि अधिकतर को नहीं पता होगा |

  अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि  आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि  "पढ़ेगा इंडिया  तभी तो बढ़ेगा इंडिया"😄 क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है। मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत   लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो। आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लि...