सोशल मीडिया अकाउंट क्या है?(What is social media accounts)
आज हम जानेंगे Social media क्या होता है?(what is social media) इसे कितने तरीके से हैक किया जाता है?(How many ways can it be hacked? इसे सेक्योर रखने की कौन से अच्छी तरीकें हैं?(What are good ways to keep it secure).
आज के समय में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया एकाउंट का प्रयोग करते ही करते है। ऐसे में इन सभी सोशल मीडिया एकाउंट की हैक होने की संभावना बनी रहती है। जैसे की हम सब जानते है कि जो चीजें जितने हमारे लिए वरदान साबित हुआ है उतना ही अभिशाप भी है। आपकी एक छोटी सी गलती कि वजह से आपके अकाउंट हैक होने की संभावना बनी रहती है।जिससे आपको यह पता भी नहीं चल पाता है।एक गजब की लाइन पेश करता हूं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि कई हैकरों का ये कहना है कि“Human Stupidity, that’s why Hackers always win.”"इसका मतलब यह है कि मानव की मूर्खता के कारण ही हम हैकर्स हमेशा जीतते हैं"।
अगर एक सामान्य व्यक्ति की बात करे तो एक हैकर उसे चुटकी बजाते उसके डिवाइस या फिर सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर सकता है। ऐसे में आपको जागरूक होने की आवश्यकता है।ताकि आप अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सके।
कई सारे सोशल मीडिया यूजर को ये तक पता नहीं होता है कि अकाउंट को सैक्योर कैसे रखा जाता है और बाद में कहते हैं। भैया! मैंने तो यहां इस नाम से अकाउंट क्रिएट किया अब ओपन नहीं हो रहा है और जब आप से forgot password पर क्लिक करते हैं तब आपकों पता चलता है कि इसमें ईमेल आईडी से किसी और ने वेरिफाई कर रखा है।यह एक गंभीर समस्या है जिसके बारे मैं आपको ये बताऊंगा की अकाउंट कितने तरीके से हैक होता है और उसमे हम यूजर्स की क्या गलतियां होती हैं साथ ही मैं आपको ये भी बताऊंगा कि इन्हे सिक्योर कैसे रखा जाए।
सोशल मीडिया क्या है?(what is social media?)
सोशल मीडिया दो या दो से अधिक व्यक्तियों को आपस में किसी कारण संबंध से जुड़ते हैं।इसमें आपके रिश्तेदार और दोस्त भी हो सकते हैं।सोशल मीडिया का मूल उद्देश्य यह है कि किसी से बात करनी हो,डाटा को सेंड व रिसीव करने हो या फिर अपनी निजी जानकारी को साझा करना हो इस सभी कार्यों के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जाता है।
विस्तृत शब्दों में सोशल मीडिया दो शब्दों से मिलकर बना है। सोशल का अर्थ होता है सामाजिक और मीडिया का अर्थ होता है साधन यानी कि सोशल मीडिया एक ऐसा समाजिक साधन है जहां पर कई तरह के लोग आपस में डाटा का हस्तांतरण एक ही समय में कर सकते हैं। एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां कई तरह के लोग रहते हैं चाहे वह आपके रिश्तेदार हो, दोस्त हो या फिर कोई पेशेवर हो। ऐसे में आप सोशल मीडिया को सोशल मीडिया सर्विस भी कह सकते है। इसका अर्थ यह है कि आप इंटरनेट के माध्यम से अपने रिश्तेदारों, अपने दोस्तों, अपने पेशेवर लोगों से किसी विशेष उद्देश्य से आपस में बात कर सकते हैं डाटा का हस्तांतरण भी कर सकते हैं।
सोशल मीडिया क्या है?
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है या फिर एक ऐसा माध्यम है जहां हम दुनिया के कई लोगों को कई सारे काम के बारे में एक ही समय में बता सकते हैं।
उदाहरण के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम,व्हाट्सएप,लिंकडइन,ट्विटर पिंटरेस्ट इत्यादि।
सोशल मीडिया अकाउंट कितने तरीके से हैक होती है?
#1]. Phishing:- यह एक तरह का हैकरों द्वारा बनाया गया लिंक होता है। जो हैकर्स के द्वारा प्रयोग किया जानेवाला सबसे लोकप्रिय तरीका में से एक है।जहां विभिन्न - विभिन्न तरीकों का प्रयोग कर के यूजर के किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक किया जा सकता है।अगर किसी हैकर को किसी यूज़र का सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहता है तो वो साधारणतः वो फेसबुक का एक नकली लॉगिन पेज बनाएगा जिसे देखने में हूबहू असली जैसा ही दिखाई देता है और उसे किसी होस्टिंग के साथ कनेक्ट कर देता है जिसका वेब एड्रेस को छोड़कर पूरा होम पेज फेसबुक जैसा ही दिखाई देता है। अब वो हैकर जिस भी विक्टिम या यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करना चाहता है उसे वो किसी भी तरीके से उस नकली फेसबुक पेज के लींक भेज देगा और जैसे ही यूजर उस नकली लिंक पर क्लिक करेगा वैसे ही उसके सामने हैकर का बनाया नकली पेज दिखाई देगा जो पूरी तरह से असली फेसबुक पेज जैसा ही दिखाई देता है और इसी धोके में आकर यूजर्स हैकर के बनाये नकली पेज में लॉगिन करता है वैसे ही उस यूजर्स का सोशल मीडिया अकाउंट की आईडी और पासवर्ड हैकर के पास चला जाता है।#3].Stealer's :- दुनिआ में लगभग 70 % प्रतिशत लोग आपने सोशल मीडिया अकाउंट का आईडी और पासवर्ड को ब्राउज़र में सेव करके रखते है क्योंकी यह एक सरल तरीका है जिस से आप तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है। लेकिन कभी कभी यह तरीका आप के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकी Stealer's नाम का जो प्रोग्राम है उसे विशेष रूप से ब्राउज़र में सेव किए गए आईडी और पासवर्ड को कैप्चर करने के लिए ही डिजाइन किया जाता है। जिससे अगर हैकर किसी भी यूजर का अकाउंट आईडी और पासवर्ड को हैक करना चाहता है तो वे सरलता से उसके कंप्यूटर में यह Stealer प्रोग्राम को Run कर देगा और अगर उस विक्टिम यानी यूजर ने अपने ब्राउज़र में किसी भी अकाउंट के आईडी और पासवर्ड को सेव करके रखता है तो यह Stealer कुछ ही समय में विक्टिम के ब्राउज़र में सेव पासवर्ड को केप्चर करके हैकर को दिखा देता है।
#4].brute force attack:- इसमें हैकर किसी भी अकाउंट को हैक करने के लिए एक ऐसा tools प्रयोग करता है जिससे पासवर्ड को आसानी से अनुमान लगाया का सकता है।अगर आपका पासवर्ड सिम्पल है तब पासवर्ड को आसानी से इस तरीके के जरिए ढूंढा जा सकता है।
5].Spy Apps:- इस विधि में हैकर जब किसी विक्टिम अथवा यूजर के फोन में कोई spy apps को इंस्टॉल करके यूजर के डिवाइस को access लेकर कंट्रोल करता है। यानी एक ऐसा एप्लीकेशन जो उस फोन की सारी जानकारी को हैकर्स तक पहुंचता है।उस ऐप्स के जरिए हैकर्स विक्टिम की फोन की जासूसी करता है जैसे कि उसने किस वक्त क्या किया,क्या विजिट कर रहा है,लाइव लोकेशन और भी बहुत कुछ को देखता रहता है।
इसलिए अगली बार से जब पासवर्ड लगाओ तब उसके upper, lower,number और special character का प्रयोग करना ना भूलें।
special character👉 (@,#,*,₹,&,+)
Upper👉 [ A to Z ]
Lower👉 [ a to z ]
Number 👉 [ 1 to 100 ]
अब चलिए एक मजबूत पासवर्ड बनाते हैं -
- @Amt954Tym200
- #Qora45TMs246
- ₹Dts678Pmt345
मैंने यहां पर आपको 3 पासवर्ड बना कर दिखा दिया है। इसी तरह आप एक मजबूत पासवर्ड बना सकते है।
ध्यान रहे आपकी पासवर्ड 8 करेक्टर से अधिक होनी चाहिए।
2].Two-factor Authentication:- आप जब भी कोई अकाउंट क्रिएट करोगे तब आप उस अकाउंट में two factor authentication on रखे जिससे क्या होगा ना! कि जब भी कोई आपके उस अकाउंट का आईडी और पासवर्ड हैक भी कर लेगा तब वो उसे access नहीं कर पाएगा क्योंकि लॉगिन होने के लिए उसमें opt की आवश्यकता होती है जो कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आता है।
3].Google Authenticator:- इस ऐप्स के जिरिए आप अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट को Google Authenticator की मदद से मैनेज कर पाओगे।जिस प्रकार आप two-step verification की मदद से किसी भी अकाउंट को बिना ओटीपी के access नहीं कर पाते हैं ठीक उसी प्रकार आप google authentication की मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता है।इसमें google authentication इनाबल करने और period में time base सेलेक्ट करने के बाद ये हर 15 सेकेंड में otp जेनरेट करता रहता है।जिससे किसी भी अकाउंट को हैक करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
निष्कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि किसी भी अकाउंट को हैक करना मुश्किल है है परन्तु असम्भव नहीं।इसलिए ध्यान रहे की प्रत्येक सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड एक नहीं बल्कि अलग अलग होना चाहिए।जिससे काफी हद तक आपका अकाउंट सिक्योर रह सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें