Aeroplane Mode में इंटरनेट,एसएमएस और कॉल का उपयोग कैसे करें?(How to use internet,messages and phone call in aeroplane mode?)
How to use call, sms and internet in airplane mode?
Aeroplane Mode में इंटरनेट,एसएमएस और कॉल का उपयोग कैसे करे ?
क्या आपको पता है कि अब आप aeroplane mode में भी इंटरनेट,एसएमएस,फोन कॉल कर पाएंगे
चलिए जानते हैं कैसे आप इन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे-
सबसे से पहले ये जानते है कि Aeroplane Mode होता क्या है ?
जैसा कि हम सब जानते हैं कि aeroplane mode को सामान्यता: एयरोप्लेन में इस्तेमाल किया जाता है कई बार यह ख्याल आता है कि भाई इसका प्रयोग क्या है ? आपके जानकारी के लिए में बता दूं कि ये network control करने के काम आता है इसलिए इसे एक तरह से नेटवर्क कंट्रोलर भी कह सकते हैं।इसलिए इसे flight mode, aeroplane mode, offline mode औरstandalone mode के नाम से भी जाना जाता है।.आप जैसे ही आपने फोन या लैपटॉप में Aeroplane mode enable करते होंगे तब automatically आपका WiFi, Bluetooth और cellular network deasable हो जाता है। aeroplane mode को enable करने पर जो आपके मोबाइल में ट्रांसमिशन सिग्नल कोट(transmission signal)तरह बंद कर देता है।इसलिए जब आप एयरोप्लेन में सफर करते हो तब आपको फोन को aeroplane mode को enable/on करने को कहा जाता है ।
अब बात करते हैं ऐसी कौन-सा फीचर है जिसकी मदद से आप aeroplane mode में भी इंटरनेट,एसएमएस और फोन कॉल का इस्तेमाल कर सकते है?
जैसा कि मैंने आपको बताया कि Aeroplane mode आप जैसे ही on करते हो तो स्वत: Bluetooth, wi-fi और phone call deasable हो जाता है।ऐसे में आप ना ही किसी को फोन,एसएमएस कर सकते हो और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो ।
तो चलिए जानते है कि कैसे आप इन फीचर के मदद से आप कर सकते हो।
तरीका:- इस फीचर्स का प्रयोग करने के कुछ स्टेप फॉलो किए हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी इस फीचर्स का लाभ उठा सकत हैं। चलिए अब बिना समय बर्बाद किए शुरू करते हैं-
- पहले आप फोन को एरोप्लेन मोड में enable/on करेंगे।
- फिर आप फोन के Dial Pad में जाएंगे और फिर डायल करेंगे *#*#4636#*#*
- जैसे ही आप इस कोड को Dial करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जो इस प्रकार दिखाई देगा जैसा की चित्र में दिखाई दे रहा है-
- फिर आपको phone information1 या phone information2 select करना है। (Note:- ध्यान रहे आपको वही phone information select करना है जिससे आप इंटरनेट, फोन और एसएमएस acceess कर रहे हो। जैसे की मैं सिमकार्ड 1 से इंटरनेट का प्रयोग कर रहा हूँ तो फिर मैं phone information1 select करूँगा।
- उसके बाद जैसे ही आप phone information 1 select करेंगे आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा। जो कुछ इस तरह दिखेगा 👇👇👇
- उसके बाद आपको mobile radio power को ON कर देना है फिर More option पर click करेंगे और enable data connection पर click करेंगे। 👇👇👇
- Enable data connection पर click करने के बाद Data Send और Data Received में internet Speed दिखने लगेगा। 👇👇👇
- अब आप Aeroplane mode में भी इंटरनेट, फोन और एसएमएस की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। 😊🤗😃
आशा करता हूँ दोस्तों ये post पसंद आई होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो comment में बताएं । मैं उसका जरूर replied दूँगा। इस post के लिए बस इतना ही post अच्छे लगे तो subscribe करें।
यहाँ नीचे अपना E-mail ID डालें और Subscribe बटन पर click करे हमारे ब्लॉग को फ्री में Subscribe करें और नये post की जानकारी तुरंत पाएँ।
Very useful tips
जवाब देंहटाएंHam call kr skte h .ya other person k v call a skta h offline mode me, please reply???
जवाब देंहटाएंAapko other person bhi call kar sakta hai.
हटाएंसर यह कोड मेरे मोबाइल में वर्क नहीं कर रहा हे
जवाब देंहटाएंइस से बाहर कैसे निकलेंगे
जवाब देंहटाएं