अगर आप एंड्रॉयड फोन के दिलचस्प ट्रिक्स को ढूंढ रहे है तब आप बिल्कुल सही साइट पर आए हैं।क्योंकि आज जो मैं आपको बताने जा रहा हूं वह जानकर मजा आने वाला है।तो दिल थामकर इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िएगा क्योंकि "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया"😄 क्योंकि क्या हैं ना ! हम भारतवासी जुगाड में हमेशा नंबर वन पर रहे है और हर कठिन कार्य को आसान करने के चक्कर में नए तरकीब ढूंढ़ते रहते है।अब जो काम मिनटों में होता उसे सैंकडों में करने का तरीका सर्च करते रहते हैं।तो इसी बाद को मद्दे नजर रखते हुए आपके दोस्त ने ये सरल तरीका बताया है। मुझे ज्ञात है कि यह तरीका बहुत लोगो को पता होगा परन्तु यह आवश्यक नहीं कि यह सभी को पता हो। आज मैं आपको एक ऐसी तरीके बताऊंगा जिसका प्रयोग बहुत कम ही लोग जानते होंगे। मैं आपको इसमें कीपैड, डायल पैड और पैटर्न से रिलेटेड तरीकों को बताऊंगा इसका प्रयोग करके आप अपने काम को आसान बना सकते हैं। मोबाइल फोन में ऐसे कई सारे फीचर्स होते है, जिसमें एक साधारण प्रयोग करने करने वाले व्यक्ति को पता नहीं होता है।इसलिए हम काफी रिसर्च करने के बाद आप लोगो के लिए ऐसे शानदार Hidden
स्मार्टफोन में एक से अधिक कैमरे का क्या काम होता है? [What is the use of more than one camera in a smartphone?]
स्मार्टफोन में एक से अधिक कैमरे का क्या काम होता है? मोनोक्रोम लेंस (Monochrome lens) क्या होता है? अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा (Ultra Wide Angle camera) क्या होता है? डेप्थ सेंसर (Depth Sensor) क्या होता है? मैक्रो लेंस(Macro lens क्या होता है)? जब भी हम सब बात करते हैं स्मार्टफोन की कैमरे की तब आप देखते होंगे कि अभी के जितने भी स्मार्टफोन हैं आ रहे हैं उनमें एक से अधिक कैमरे होते हैं।पहले के स्मार्टफोन में एक ही कैमरा हुआ करता था परन्तु आज के समय में स्मार्टफोन में एक कैमरा ना होकर दो या फिर उससे अधिक होता है।अगर आपके पास भी कोई ऐसा स्मार्टफोन है तब आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि इस तरह तरह के कैमरे का क्या प्रयोग है?ताकि इन कैमरों या फिर लगे लेंस का मूल कारण क्या है? आखिर में इतने सारे कैमरे एक ही स्मार्टफोन में क्यों होता है? इन सभी कैमरों का क्या प्रयोग होता होगा? क्या आपने कभी सोचा है कि जब स्मार्टफोन के एक ही कैमरा से ही फोटो क्लिक किया जा सकता है तब इतने सारे कैमरे क्यों दिए रहते हैं।इन सभी प्रश्नों का उत्तर आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी जानेंगे। आज के समय में हम देखते होंगे